PM किसान का चाहिए है लाभ,तो ये 5 काम आज ही कर लें

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना का लाभ किसान उठा रहे हैं.

इसके जरिए हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की धनराशि प्रदान मिलती है.

योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से वर्ष 2018 में की गई थी

तो जानेंगे योजाना का लाभ लेने के लिए 5 जरूरी कार्य कौन से हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंक अकाउंट को आधार से लिंक जरूर करवाएं.

हमेशा सही जमीनी दस्तावेज अपलोड करवाएं.

लाभार्थी किसान अपना सही नाम ही दर्ज करें.

लाभ पाने के लिए ekyc आवश्य की करवा लें.

नए किसान लाभ लेने के लिए pmkisan.gov.in पर पंजीकरण करवाएं.