इस बार जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD  का क्या है अनुमान?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश का अनुमान जारी किया है.

इस साल जमकर बारिश होने वाली है. 

IMD के अनुसार देश में अच्छी बारिश का अनुमान है.

जून से सितंबर के दौरान अच्छी बारिश की उम्मीद है.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य से बेहतर रह सकता है.

IMD के मुताबिक सामान्य से बेहतर 106% बारिश का अनुमान है.

96% से 104% बारिश को सामान्य बारिश माना जाता है.

104% से अधिक को सामान्य से बेहतर बारिश माना जाता है.

इस साल अल नीनो की स्थिति कमजोर हो रही है.

जबकि अगस्त-सितंबर में ला नीना की स्थिति पैदा हो सकती है

'ला नीना' का मतलब अच्छी बारिश के संकेत होते हैं.

मई के आखिर में जून का पूर्वानुमान जारी किया जाएगा.

वहीं,देश के 80% हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद.

IMD की मानें तो इस साल 29% सामान्य बारिश का अनुमान है.

सामान्य से ज्यादा बारिश का 31% अनुमान व सामान्य से कम बारिश का 2% अनुमान है.