गमले में लगाएं इलायची का पौधा,बेहद सिंपल हैं Tips 

07 May 2024

घर के गमले में इलायची का पौधा लगाना काफी आसान है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मार्केट में महंगी इलायची को कुछ टिप्स से उगा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इलायची के पौधे के लिए लाल या काली मिट्टी अच्छी होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गमले में 50 फीसदी कोको पीट खाद यानी नारियल की भूसी और 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी डालकर पॉटिंग कर लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फिर इलायची के पौधे के बीज को मिट्टी में अच्छे से दबाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके साथ ही मिट्टी में थोड़ा सा पानी डाल दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इलायची के पौधे को गर्मी में कम से कम दो बार पानी दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तेज धूप से पौधे का हमेशा बचा के रखना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक-डेढ़ माह में जड़ आती हैं और 3-4 माह में जड़ों से दूसरे पौधे निकलने हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आसानी से इसमें कीट नहीं लगते हैं लेकिन चाहें के नीम ऑयल यूज करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.