क्यों गांव के लिए जरूरी है पंचायत राज, जानें महत्व

Aishwarya Awasthi

Apr 24,2024

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को मनाया जाता है.

पंचायती राज व्यवस्था पर ये दिन पूरी तरह से समर्पित होता है.

जमीनी स्तर के विकास के लिए आजादी के बाद पंचायती सिस्टम लागू हुआ था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

2010 में 24 अप्रैल को पंचायती दिवस को पहली बार मनाया गया था.

पंचायती राज संस्थानों(पीआरआई) की स्थापना के जश्न के रूप में ये मनाते हैं.

इसका काम ग्रामीण विकास में अहम योगदान देना होता है.

पंचायती राज गांव की परेशानी दूर करके विकास को बढ़ावा देता है.

इसके द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय का कनेक्शन माना जाता है.

देश में लाखों में है पंचायत, गांव के विकास में इनका अहम योगदान है.

गांव के लोग अपनी परेशानियों के समाधान के लिए पंचायत पर आज भी होते हैं निर्भर.