मई-जून में अच्छे मुनाफे के लिए करें इन फसलों की खेती

14 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 14,2024

खेती किसान के लिए एक सही मौसम होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हर सीजन में कुछ खास फसलों को उगाते हैं किसान.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तो जानेंगे मई-जून में किन फसलों को उगाएं किसान.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

धान की खेती के लिए ये मौसम अच्छा माना जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मक्का को भी मई जून में उगाया जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अरहर की फसल 100 से 130 दिन में होती है तैयार.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लोबिया को भी मई-जून में किसान आसानी से उगाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंगन बुआई के 21 से 25 व मिर्च 75-80  दिन में पकती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगेती फूलगोभी, लौकी, खीरा को भी किसान उगा सकते हैं. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

चिकनी तोर, भिंडी और करेला की खेती भी कर सकते हैं किसान.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.