अंजीर से मिलेगा मुनाफा, बस यूं करें पैदावार

अंजीर की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

अंजीर की अच्छी पैदावार के लिए सूरज की रोशनी जरूरी है.

इस पेड़ को फैलने वाली ज्यादा जगह चाहिए होती है.

अंजीर के पेड़ 2 से 3 साल में फल देते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अंजीर की खेती के लिए रेतीली मिट्टी अच्छी होती है.

इसकी खेती के लिए बहुत पानी नहीं चाहिए होता है.

अंजीर के पौधों के आसपास घास लगाना चाहिए.

गर्मी के मौसम में यह घास पेड़ के आसपास नमी बनाती है.

इसकी शाखाओं की छंटाई 4-5 मजबूत टहनियों तक करें.

अंजीर के फलों को दबने से भी बचाना चाहिए.