एक दो नहीं खेती में मुनाफे से भरी हैं सौंफ की ये बेस्ट 6 वैराइटी

सौंफ का उपयोग खाने में कई रूपों में किया जाता है.

सौंफ की खेती भी किसान बड़े रूप में करते हैं.

किसान इसकी खेती से तगड़ा मुनाफा भी कमा रहे हैं.

तो ऐसे में जानेंगे सौंफ की 6 बेस्ट वैराइटी कौन सी हैं.

आर.एफ.-101: 150-155 दिनों में पककर तैयार होती है ये किस्म. 

आर. एफ.-125: ये किस्म भी काफी जल्दी तैयार हो जाती है.

गुजरात सौंफ-1: इसके पौधे लम्बे फैले हुए झाड़ीनुमा होते हैं.

गुजरात सौंफ-11: इसकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

अजमेर सौंफ-1: 180-190 दिनों में रेडी हो जाती है ये वैराइटी.

अजमेर सौंफ-2: ये वैराइटी जल्दी बुवाई के लिए जानी जाती है.