पैसों की पड़ गई जरूरत तो अब क्या करें,FD तोड़ें  या एफडी पर ही लोन लें?

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Aishwarya Awasthi

May 13,2025

इमरजेंसी फंड की जरूरत लाइफ में कभी पड़ सकती है.

यही कारण है कि इमरजेंसी फंड  के लिए बैंक एफडी को सेफ मानते हैं.

अक्सर इमरजेंसी फंड  के लिए लोग FD तोड़ते हैं या FD पर लोन लेते हैं.

वैसे टाइम से पहले FD तुड़वाने पर ब्याज कम मिलता है.

कुछ बैंक ऐसे हैं जो FD तोड़ने पर 1% पेनल्टी भी लगाते हैं.

FD पर लोन लेना सस्ता और आसान विकल्प है.

FD पर लोन की ब्याज दरें, FD रेट से 1-2% अधिक होती हैं.

FD पर लोन लेने से आपकी बचत बरकरार रहती है.

FD मैच्योर होने से कुछ समय पहले इसको तोड़ना ठीक हो सकता है.

वैसे FD पर लोन लेंगे तो पैसा मिलेगा और निवेश भी बना रहता है.

बाकी लोन की तुलना में FD पर लोन जल्दी और कम कागजों में मिलता है.

FD न तुड़वाकर उस पर लोन लेना अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: गोल्ड ने मचाया धमाल! FY2025 में दिया 41% रिटर्न, बना सबसे बेस्ट निवेश ऑप्शन