Dec 7, 2023, 01:56 PM IST

बिना पैसे दिए Free में बढ़ाएं Gmail Storage, अपनाएं ये ट्रिक

Kajal Jain

Gmail का स्टोरेज बढ़ाने के लिए गूगल अपने यूजर्स को पेड सर्विसेज देता है.

आपको भी एक्स्ट्रा जीमेल स्पेस चाहिए तो जीमेल सब्सक्रिप्शन के जरिए 130 रुपये में 3 महीने के लिए 100GB स्पेस खरीद सकते हैं

यदि आप जीमेल स्टोरेज नहीं खरीदना चाहते हैं तो बिना पैसे दिए फ्री में इसे बढ़ा सकते हैं.

दरअसल Gmail Account फुल होने से नए मेल आने बंद हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में गैर-जरूरी मेल को Inbox से हटाना होता है

एक-एक करके मेल डिलीट करने में काफी वक्त लगता है. ऐसे में आप मात्र 30 सैकेंड में 10 MB तक स्टोरेज वाले मेल हटा सकते हैं

Trick-1 सबसे पहले Gmail Account Login करें और टॉप पर सर्च इंजन में 'has:attachment larger:10MB' सर्च करें

अब आपके सामने 10MB से ज्यादा साइज वाले मेल की लिस्ट आएगी, जिसमें से गैर-जरूरी मेल डिलीट करते ही स्टोरेज वापस मिल जाएगा

Trick-2 Gmail login करके गूगल सर्च बार में drive.google.com/#quota टाइप करें

ऐसा करते ही बड़े साइज के मेल स्क्रीन पर खुल जाएंगे, जिन्हें डिलीज करके अपना जीमेल स्टोरेज खाली कर सकते हैं.