Dec 14, 2023, 02:00 PM IST

Google Map का नया फीचर बचाएगा आपकी कार का कई लीटर पैट्रोल

Kajal Jain

Google Map एक नेविगेशन एप है, जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जा रहा है. ये लोगों को सही रास्ता दिखाते हुए मंजिल तक पहुंचाता है

गूगल मैप के जरिए अभी तक आप समय पर सही जगह पर पहुंच जाते थे, लेकिन अब ये आपकी कार या बाइक का पैट्रोल बचाने में भी हेल्प करेगा

इसके लिए गूगल ने मैप पर इको-फ्रेंडली रूटिंग के साथ पैट्रोल सेविंग फीचर लॉन्च किया है, जो आपको पैट्रोल बचाने वाला छोटा और बेस्ट रूट सजेस्ट करेगा

गूगल मैप की ये सुविधा साल 2022 में अमेरिका, कनाडा समेत कई यूरोपियन देशों में लाई गई थी. अब भारत में लोग इसका फायदा लेकर फ्यूल बचा पाएंगे

Google Map का Fuel Saving Feature ऑन करने के लिए स्मार्ट फोन में गूगल मैप एप खोलें और अपने प्रोफाइल पिक पर क्लिक करें

अब साइड स्क्रॉल करते हुए Route Option पर जाएं. यहां फ्यूल बचाने वाली इको फ्रेंडली रूटिंग Prefer fuel-efficient routes को ऑन करें

अब अपने Engine type को सलेक्ट करें और मैप पर अपनी डेस्टिनेशन दर्ज करके डायरेक्शन के ऑप्शन पर टैब कर दें

Google Maps पर Fuel Saving Feature इनेबल करने पर ये आपके रूट, ट्रैफिक, रोड़ की कंडीशन और दूरी कैल्कुलेट करेगा

भारत में गूगल के फ्यूल सेविंग फीचर में अभी डीजल का ऑप्शन नहीं दिया गया है...

हालांकि मैप लगाने के बाद ये फीचर 5% तक ईंधन बचाने में मददगार साबित हो सकता है