Dec 14, 2023, 02:19 PM IST

तुरंत खरीद लें ये 5 शेयर, होगा तगड़ा मुनाफा 

ZeeBiz Webdesk

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 5 दमदार शेयरों को फंडामेंटल पिक में शामिल किया है. इनमें निवेशक 1 साल में 29% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

Tata Power के स्‍टॉक पर Buy की सलाह है. टारगेट ₹390 है. 13 दिसंबर 2023 को भाव ₹338 है. आगे 338% तक रिटर्न मिल सकता है. 

Oberoi Realty के स्‍टॉक पर Buy की सलाह है. टारगेट ₹1796 है. 13 दिसंबर 2023 को भाव ₹1437 है. आगे 25% तक रिटर्न मिल सकता है. 

Indian Hotels के स्‍टॉक पर Buy की सलाह है. टारगेट ₹492 है. 13 दिसंबर 2023 को भाव ₹434 है. आगे 13% तक रिटर्न मिल सकता है. 

HDFC Bank के स्‍टॉक पर Buy की सलाह है. टारगेट ₹2100 है. 13 दिसंबर 2023 को भाव ₹1631 है. आगे 29% तक रिटर्न मिल सकता है. 

Samhi Hotels के स्‍टॉक पर Buy की सलाह है. टारगेट ₹217 है. 13 दिसंबर 2023 को भाव ₹176 है. आगे 23% तक रिटर्न मिल सकता है.

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.