Dec 30, 2023, 11:58 AM IST

2024 में खरीदारी के लिए 7 मजबूत फंडामेंटल Stocks

Shashank Azad

ICICI डायरेक्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 7 स्टॉक्स को कैलेंडर ईयर 2024 के लिए चुना है.  30 % तक अपसाइड टारगेट दिए हैं.

Stocks to BUY

इस NBFC के लिए 350 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 269 रुपए है. टारगेट 30% अपसाइड है.

UGRO Capital

SBI की सब्सिडियरी के लिए 950 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 760 रुपए है. रिटर्न 25% है.

SBI Cards

PSU Stock के लिए 250 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 210 रुपए है. रिटर्न 21% है.

NMDC

ऑटो एंशिलियरी स्टॉक के लिए 810 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 687 रुपए है.

Uno Minda

वुड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के स्टॉक के लिए 295 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 238 रुपए है. रिटर्न 24% है.

Greenply Industries

सीमेंट कंपनी के स्टॉक के लिए 1755 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 1440 रुपए है. रिटर्न 22% है.

Birla Corp

इस स्टॉक के लिए 2700 रुपए का टारगेट दिया गया है. CMP 2330 रुपए है. 

Grindwell Norton

(यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Disclaimer