एसआईपी को निवेश का सेफ ऑप्शन माना जाता है.
सही समय में एसआईपी में निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं.
ऐसा ही एसआईपी से करोड़पति बनने का फॉर्मूला हम बताएंगे.
इसके लिए हर महीने 4,500 रुपये की एसआईपी शुरू करनी होगी.
इस निवेश को 32 साल तक जारी रखकर करोड़ों रुपये का फायदा होगा.
इस निवेश के लिए रोज 150 रुपये बचाने की जरूरत होगी.
इस निवेश के लिए रोज 450 रुपये बचाने की जरूरत होगी.
अगर इस निवेश पर 12 फ़ीसदी का रिटर्न मिलता है.
तो कंपाउंडिंग रेट को जोड़कर कुल जमा फ़ंड 2,02,91,837 रुपये हो सकता है.
आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि 17,28,000 रुपये होगी.
लेकिन आपका रिटर्न 1.85 करोड़ रुपये होगा.