Jan 9, 2024, 04:00 PM IST

Mutual Fund में क्‍यों करें निवेश? एक्‍सपर्ट ने बताई 5 वजहें 

ZeeBiz Webdesk

Mutual Fund 

म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं. बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम ने निवेश क्‍यों करें, इसकी 5 बड़ी वजहें बताई. 

डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो

म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों को डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का मौका मिलता है. 

एक्‍सपर्ट मैनेजमेंट 

म्‍यूचुअल फंड में आपके निवेश का मैनेजमेंट एक्‍सपर्ट फंड मैनेजर करते हैं. 

हाई रिटर्न की क्षमता 

म्‍यूचुअल फंड में लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल मिलने की संभावना है. 

सस्‍ता और अफोर्डेबल 

म्‍यूचुअल फंड में निवेश की लागत कम होती है. साथ ही हर कैटेगरी के निवेशक के लिए अफोर्डेबल है. 

टैक्‍स बेनेफिट 

म्‍यूचुअल फंड की ELSS में टैक्‍स बेनेफिट का लाभ मिलता है. हालांकि इसमें 3 साल का लॉक-इन होता है. 

डिस्‍क्‍लेमर

म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.