Dec 29, 2023, 01:29 PM IST

SBI का न्यू ईयर गिफ्ट, इन सभी FD पर ले पाएंगे पहले से ज्यादा ब्याज!

Kajal Jain

देश की बड़ी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को नए साल का बड़ा ही शानदार तोहफा दिया है

बैंक ने 25-50 बेसिस पॉइंट के साथ FD की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं जो 27 दिसंबर से लागू हो गई हैं

ये ब्याज दरें 2 करोड़ से कम अमाउंट की अलग-अलग टर्म वाली Fixed Deposit पर बढ़ाई गईं है

7-45 Days FD: आम ग्राहकों के लिए एफडी दरें 3% से बढ़ाके 3.5% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.5% से बढ़ाके 4% कर दी गई हैं

46-179 Days FD: आम ग्राहकों के लिए एफडी रेट 4.5% से बढ़ाके 4.75% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 5% से बढ़ाके 5.25% कर दिया गया है

180-210 Days FD: आम ग्राहकों को 5.25% के बजाए 5.75% और सीनियर सिटीजन्स को 5.75% के बजाए 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा

211-1 year FD : आम ग्राहकों को 5.75% के बजाए 6% और सीनियर सिटीजन्स को 6.25% के बजाए 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा

हालांकि बैंक ने 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में कोई चेंज नहीं किया है