Jan 17, 2024, 12:38 PM IST

Indian Army की ताकत का दुनिया में बजा डंका, जापान-यूके को भी छोड़ा पीछे

Kajal Jain

Global FirePower Index ने दुनिया के 10 सबसे ताकतवर मिलिट्री की रैंकिंग जारी की है

ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग में अमेरिका की आर्मी को सबसे ताकतवर बताया है. पावर इंडेक्स में यूएस को 0.0699 रेटिंग्स मिली है

United States

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है रूस की मिलिट्री, जिसे ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में 0.0702 पॉइंट्स मिले हैं

Russia

चीन की मिलिट्री दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर मिलिट्री बनकर उभरी है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में 0.0706 पॉइंट्स मिले हैं

China

भारत की मिलिट्री फोर्स को दुनिया चौथी सबसे पावरफुल मिलिट्री बताया गया है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में 0.1023 पॉइंट्स मिले हैं

India

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में साउथ कोरियन मिलिट्री ने 5वां स्थान पाया है. इस रैंकिंग में साउथ कोरियन मिलिट्री के 0.1416 पॉइंट्स हैं

South Korea

यूनाइटेड किंगडम की मिलिट्री पावर दुनिया में 6वें नंबर पर है जिसे ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में 0.1443 पॉइंट्स मिले हैं

United Kingdom

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में जापान की मिलिट्री 7वें स्थान पर है जिसे ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स मे 0.16.1 पॉइंट्स मिले हैं

Japan

दुनिया में 8वें नंबर पर है तुर्किए की मिलिट्री पावर जिसे ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में 0.1697 पॉइंट्स मिले हैं

Turkiye

इस साल ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में पाकिस्तान की मिलिट्री पावर को 9वीं रैंकिंग मिली है. पाक मिलिट्री के 0.1711 पॉइंट्स हैं

Pakistan

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में इटली की मिलिट्री को 0.1863 पॉइंट्स मिले हैं. इसी के साथ ये दुनिया की 10वीं सबसे ताकतवर मिलिट्री है

Italy