Jan 1, 2024, 05:10 PM IST

जनवरी में करें इन सब्जियों की खेती, होगी तगड़ी कमाई

Sanjeet Kumar

खेती-किसानी के काम को मौसम के अनुरूप करने से बेहतर उत्पादन मिलता है. मौसम के अनुसार सही समय पर फसल की बुवाई करें तो इससे अच्छी पैदावार तो मिलेगी ही, साथ ही मुनाफा भी मोटा होगा

जनवरी का महीना सब्जियों की खेती के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. उपज समय से पहले निकलने से बाजार में भाव ज्यादा मिलेगा और आपकी कमाई बढ़ जाएगी

पालक की बाजार में मांग भी अच्छी रहती है और इसके दाम भी बेहतर मिल जाते हैं. पालक की खेती किसी भी तरह से किसानों के लिए घाटे का सौंदा नहीं है

पालक

जनवरी में भी करेले की खेती की जा सकती है. करेले का अधिक उत्पादन लेने के लिए मचान विधि का इस्तेमाल करें. इसकी अगेती किस्मों की खेती करें. इसकी उपज बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है

करेला

जनवरी में भिंडी की अगेती खेती कर किसान मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. अच्छी उपज लेने के लिए एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी एक फीट रखनी चाहिए

भिंडी

जनवरी में पछेती फूलगोभी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. यह गोभी 80 से 85 दिनों में उपज देने लगती है

फूलगोभी

ब्रोकली की खेती लाभकारी खेती मानी जाती है. इसकी खेती करके लागत से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है

ब्रोकली