Jan 16, 2024, 04:56 PM IST

पीएम मोदी के गौशाला की ये छोटी गाय की खूबियां अनेक

Sanjeet Kumar

मकर संक्राति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे छोटी गाय पुंगनूर नस्ल की गाय (Punganur Cow) को चारा खिलाया था. तस्वीरें सामने आते ही देश भर में इस गाय की चर्चा शुरू हो गई

इन सब्जियों में विटामिन, मिनरल और फाइबर भी मौजूद होता है, जिससे हड्डियों की मजबूती के साथ ओवरऑल हेल्थ मेंटेन रहती है

यह अपने छोटे कद के लिए मशहूर है. इसकी औसत ऊंचाई 2.5 से 3 फीट तक होती है

आम गाय के दूध में जहां 3.5 फीसदी फैट होता है. वहीं पुंगानुर गाय में 8 फीसदी फैट पाया जाता है. इसका दूध औषधीय गुणों से भरपूर है

पुंगनूर गाय की सबसे खास बात ये है की इसको खाना बहुत कम खिलाना पड़ता है और इसका दूध भी काफी अच्छा और पौष्टिक होता है

एक दिन में 1 से 5 लीटर तक दूध देती है. इस गाय का वजन 110 से 200 किग्रा तक होता है 

पुंगनूर नस्ल की गाय जितनी छोटी होती है, कीमत उतनी ही अधिक होती है

इस नस्ल की गाय की कीमत 50 हजार से 2 लाख रुपये के बीच है