Oct 28, 2023, 02:46 PM IST

किसान भी हर महीने पा सकेंगे ₹3000 पेंशन, बस कर लें ये काम

Sanjeet Kumar

किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. जिनका फायदा लाखों किसानों को मिल रहा है

अन्नदाता के परिश्रम को मिला बल पेंशन से सुरक्षित होगा उनका कल. लघु और सीमांत किसानों के मासिक पेंशन के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) है

पीएम किसान मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक महीने किसानों को 3000 रुपये की पेंशन प्रदान करती है

इस योजना में आवेदनकर्ता की उम्र के मुताबिक निवेश राशि निर्धारित की जाती है. 21.42 लाख किसानों ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है

यह एक स्वैच्छिक और अंशदान आधारित पेंशन स्कीम है जिमसें किसानों को 55 से 200 रुपए प्रति माह जमा कराने होते हैं

छोटे और सीमांत किसान, 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि वाले किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. आवेदन की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए

अगर किसान की मौत हो जाती है, तो किसान के पति/पत्नी परिवार पेंशन के रूप में पेंशन का 50 फीसदी पाने के हकदार होंगे

पारिवारिक पेंशन केवल पति-पत्नी के लिए लागू है और बच्चे योजना के लाभार्थी के रूप में पात्र नहीं हैं