Jul 9, 2023, 02:51 PM IST

अब Zero डिग्री तापमान में भी उगाएं हरी सब्जियां, कमाएं बंपर मुनाफा

Sanjeet Kumar

किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब बर्फीले स्थानों में भी हरी सब्जियों की भरपूर पैदावार हो सकेगी

ठंडे इलाकों में सर्दियों में तापमान जीरो से नीचे चला जाता है और सब्जियों की उपज बिल्कुल खत्म हो जाती है

इस तकनीक से होगी पैदावार

इसके लिए, आईआईटी कानपुर ने एक नई तकनीक विकसित की है, जिसका नाम रूम जोन हीटिंग सिस्टम रखा गया है. आईआईटी को इस तकनीक का पेटेंट भी मिल चुका है

इससे सिर्फ पौधों की पैदावार ही नहीं बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन भी किया जा सकेगा. खेतों की उर्वरता भी बढ़ेगी और सब्जियों की जैविक विधि से खेती की जाएगी

कैसे होती है खेती

सबसे पहले इस तकनीक का इस्तेमाल करके पॉलीहाउस में सब्जियों की फसल लगाई जाती है

सौर ऊर्जा से गरम पानी को पौधों की जड़ों के पास पहुंचाने के लिए जीआई (जस्ती लोहा) पाइपों की लाइन को बिछाया जाता है

जड़ों को गर्म रखने के लिए पाइप के चारों ओर एल्युमीनियम शीट फिन को लपेटा जाता है. इससे तापमान 18 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है

यह सिस्टम सोलर से संचालित होता है, जिससे अतिरिक्त खर्च नहीं है. सब्जियों की गुणवत्ता और उत्पादन में कोई अंतर नहीं आता.