May 16, 2023, 03:17 PM IST

मखाना की खेती से कमाई का मौका, सरकार दे रही ₹72 हजार

Sanjeet Kumar

पारंपरिक फसलों से हटकर खेती में कुछ अलग करने करना चाहते हैं तो आपके लिए मखाने की खेती एक अच्छा विकल्प है

मखाना उत्पादन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने मखाना विकास योजना चलाई है

इसके तहत मखाने की खेती और उसके बीजों पर बंपर सब्सिडी मुहैया करा रही है

बिहार बागवानी विभाग मखाना के उच्च प्रजाति के बीज का प्रत्यक्षण के लिए 75% अनुदान देती है

प्रति हेक्टेयर इन बीजों की इकाई लागत 97,000 रुपये है. ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को मखाना के बीजों पर प्रति हेक्टेयर 72,750 रुपये की सब्सिडी दी जाती है

आप बिहार बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर मखाना के बीजों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं

मिथिला के मखाने दुनिया भर में मशहूर हैं. इसमें काफी मात्रा में प्रोटीन होता है. 

ऐसे में सब्सिडाइज्ड रेट पर बीज लेकर मखाना की खेती से मोटी कमाई करने का बेहतर मौका है.