Aug 5, 2023, 03:45 PM IST

छत पर फल, सब्जी उगाएं, सरकार से ₹25 हजार पाएं

Sanjeet Kumar

छत पर बागवानी शुरू करने का सुनहरा मौका है. शहरी क्षेत्रों के लोगों को छतों पर बागवानी की शुरुआत करने के लिए बंपर सब्सिडी दी जा रही है 

बिहार सरकार शहरी क्षेत्रों में घर, अपार्टमेंट और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के छत पर फल, फूल और सब्जी की बागवानी को बढ़ावा दे रही है

छत पर बागवानी लगाने की लागत 50,000 रुपये तय की गई है. इस पर सरकार 50% यानी 25,000 रुपये की सब्सिडी देगी

सब्जियों में टमाटर, गोभी, बैंगन, मिर्च, गाजर, मूली, भिंडी और कद्दू लगाने होंगे

इन पौधों के लिए मिलेगा लाभ

फलों में अमरूद, कागजी नींबू, पपीता, आम्रपाली आम, अनार, अंजीर आदि

औषधीय पौधों में घृतकुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास, अश्वगंधा आदि की बागवानी करनी होगी

छत पर बागवानी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवदेन करना होगा

इस स्कीम के तहत घर की छत पर 300 वर्ग फीट में बागवानी की जा सकती है