Jun 12, 2023, 09:20 PM IST

इन तीन फूलों की खेती से हो जाएंगे मालामाल

Sanjeet Kumar

फूलों का इस्तेमाल गुलाल, अगरबत्ती, इत्र और तेल बनाने के लिए किया जाता है

वहीं कई तरह के फूलों में औषधीय गुण होते हैं, जिससे उनका इस्तेमाल दवा बनाने के लिए भी किया जाता है

कुल मिलाकर फूलों की खेती करना घाटे का सौदा नहीं है. भारत में गुलाब, गेंदा और सूरजमुखी जैसे फूलों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है

गुलाब की खेती से किसान 8 से 10 साल तक लगातार मुनाफा कमा सकता हैं. इसके एक पौधे से आप तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल हासिल कर सकते हैं. इसके डंठल भी बिकते हैं.

1. गुलाब

गेंदे के फूल की काफी डिमांड है. मंदिर में पूजा-पाठ हो या कोई शादी-पार्टी हो या फिर कोई फंक्शन हो, सभी जगह आपको गेंदे के फूल तो देखने को मिल ही जाएंगे. इसकी खेती से आपको तगड़ा मुनाफा होगा

2. गेंदा 

सूरजमुखी में 40 से 50 फीसदी तेल पाया जाता है. सूरजमुखी के बीजों को खाने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. सूरजमुखी के बीज 4,000 रुपये से ज्यादा भाव पर बिकते हैं

3. सूरजमुखी