May 12, 2023, 06:27 PM IST

आम, अमरूद के पेड़ लगाएं, ₹50 हजार ले जाएं

Sanjeet Kumar

बिहार में आम, अमरूद और केला के बाग के जरिए किसानों को आमदनी बढ़ाने का मौका दिया जा रहा है

अच्छी बात यह है कि किसानों को पौधे लगाने और उसके देखभाल के लिए 50,000 रुपये दिए जा रहे हैं

किसानों को ये रकम तीन किस्तों में दी जाएगी. पहले वर्ष में 60 फीसदी यानी 30,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी

दूसरे साल में 10,000 रुपये और तीसरे साल में 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा 

शर्त यह है कि पौधे 80 से 90 फीसदी सुरक्षित रहने चाहिए

आम की बागवानी के लिए मालदाह, गुलाब खास, आम्रपाली, मल्लिका और बम्बइया वेरायटी के पौधे मिलेंगे

ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया जाएगा