Aug 25, 2023, 03:05 PM IST

इस फूल की खेती बदल देगी आपकी किस्मत, होगा लाखों का मुनाफा

Sanjeet Kumar

देश में फूलों की खेती का चलन बढ़ा है. फूलों में गेंदे की खेती सबसे फायदेमंद मानी जाती है. इसमें अन्य फूलों की खेती के मुकाबले लागत बेहद कम आती है

गेंदे का फूल मार्केट में भी बेहद आसानी से बिक जाता है. त्योहार हो या कोई शादी-ब्याह हो या फिर कोई पार्टी, सभी फंक्शन में गेंदा फूल आपको दिख जाएंगे

इसकी जबरदस्त मांग को देखते हुए गेंदे की खेती फायदेमंद है. यह तब और फायदेमंद हो जाता है जब आपको सरकार की तरफ से इसकी खेती के लिए मिल जाए.

इसी कड़ी में, बिहार सरकार किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MIDH) के तहत सब्सिडी दे रही है

कितनी सब्सिडी

बिहार सरकार राज्य के किसानों को गेंदे (MarigoLD) की फूल की खेती करने पर 70% तक की सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार की तरफ से यूनिट कॉस्ट 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर पर 28,000 रुपये सब्सिडी दी जाएगी

योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं

ऐसे करें आवेदन

अगर आप एक एकड़ में गेंदे की खेती करते हैं तो आसानी से एक साल में लगभग 6 लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं. आप जितने बड़े रकबे में इसकी खेती करेंगे उतना मुनाफा बढ़ता जाएगा

कितना होगा मुनाफा

बरसात के मौसम का फायदा उठाकर गेंदे की खेती अगस्त-सितंबर में भी कर सकते हैं

गेंदे के फूल में कई औषधीय गुण भी होते हैं, जिनकी वजह से वह कई गंभीर बीमारियों में भी फायदेमंद होता है

औषधीय गुण