May 29, 2023, 06:10 PM IST

बिना मिट्टी करें खेती, लाखों कमाएं

Sanjeet Kumar

कुछ सालों से हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. इस तकनीक में पौधे को लगाने से लेकर विकास तक के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है

हाइड्रोपोनिक तकनीक से किसानी में लागत  कम आती है. इसकी खेती केवल पानी या पानी के साथ बालू और कंकड़ में की जाती है.

हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती करने के लिए सबसे पहले आपको सेटअप तैयार करना होता है. एक या दो प्लांटर सिस्टम से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. 

इसमें पौधों को पोषक तत्व देने के लिए विशेष तरह के घोल का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं घोल में नाइट्रोजन, पोटाश, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक और आयरन को एक खास मात्रा में मिलाया जाता है

इस तकनीक से खेती करने में बीमारियां भी कम लगती हैं. साथ ही इसमें कीटनाशकों की भी जरूरत नहीं पड़ती.

हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के तहत आप पालक, पत्तेदार गोभी, बेसिल, लेट्यूस, धनिया, पाकचोयी आदि सहित कई अन्य सब्जियों और फलों का उत्पादन कर सकते हैं

हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई गई सब्जियां को बेचने के लिए अगर आप पहले से ही कुछ रेस्टोरेंट या बड़े होटल से डील कर लेते हैं तो आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

अगर आपके पास बंजर जमीन है तो भी आप इस तरह की खेती कर सकते हैं. इसकी खेती भी आप मल्टी लेवल में कर सकते हैं.