Jun 18, 2023, 02:09 PM IST

Agri Business: शुरू करें तुलसी की खेती, 3 महीने में हो जाएंगे मालामाल

Sanjeet Kumar

घर के आंगन में लगी तुलसी को तो आपने देखा ही होगा. तुलसी की खेती कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती होती है

इसकी खेती में लागत काफी कम होता है. ऐसे में किसानों के लिए तुलसी की खेती एक बेहतर कमाने का विकल्प हो सकता है

तुलसी की खेती बलुई दोमट मिट्टी में की जाती है. इसे करने से पहले खेत से पानी निकालने का प्रबंध होना चाहिए

इसकी खेती आप जून-जुलाई माह में शुरू कर सकते हैं. फसल सर्दियां आते-आते अच्छी स्थिति तक पहुंच जाती है

इसकी सबसे बेहतरीन प्रजाति ओसिमम बेसिलिकम है. यह प्रजाति तेल उत्पादन के लिए उगाई जाती है

इसका सबसे ज्यादा प्रयोग परफ्यूम व औषधियों के लिए किया जाता है. तुलसी के तेल की मांग कस्मेटिक इंडस्ट्री में खूब है

दूसरी फसलों के तैयार होने में काफी समय लगता है. तुलसी की फसल करीब 90 दिनों में तैयार होती है जो बंपर मुनाफा देती है