Dec 16, 2023, 03:53 PM IST

प्याज स्टोरेज हाउस से होगी बंपर कमाई, सरकार भी देगी ₹4.50 लाख

Sanjeet Kumar

प्याज एक नगदी फसल (Cash Crop) है. इसको किसान ज्यादा समय तक स्टोरेज नहीं कर सकते हैं. ऐसे में वो खेत से निकलाने के बाद प्याज को तुरंत मंडी ले जाकर औने-पौने भाव बेचना पड़ता है

प्याज के स्टोरेज की व्यापक व्यवस्था बनाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है. राज्य सरकार प्याज स्टोरेज बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है

किसान चाहें तो अपने गांव में खुद की प्याज स्टोरेज यूनिट बना सकते हैं. इसके लिए सरकार 75% सब्सिडी भी दे रही है

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, सब्जी विकास योजना (2023-24) के तहत प्याज स्टोरेज बनाने पर सब्सिडी दी जाएगी. स्कीम के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट की लागत 6,00,000 रुपये तय की गई है

इस पर आवेदक को 75 फीसदी यानी 4,50,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी. यानी आवेदन को अपनी तरफ से सिर्फ 1,50,000 रुपये खर्च करने होंगे

प्याज स्टोरेज निर्माण के लिए फिलहाल राज्य के बक्सर, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, नालंदा और पटना जिले के किसान आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय साइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'सब्जी विकास योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरते हुए आवेदन कर सकते हैं

प्याज के उचित स्टोरेज की व्यवस्था होने पर किसानों को पूरा फायदा मिलेगा. उनकी फसल बर्बाद नहीं होगी और उन्हें दाम भी अच्छे मिलेंगे