Nov 22, 2023, 02:23 PM IST

अब उड़कर जाइए ऑफिस, इन शहरों में जल्द मिलेगी एयर टैक्सी सर्विस

Kajal Jain

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में अब भीड़भाड़ और ट्रैफिक नहीं झेलना पड़ेगा. 

ऐसी कई झंझटों को खत्म करने के लिए भारत में एयर टैक्सी लॉन्च होने जा रही है, जो कई घंटों के ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाएगी.

भारत में ये एयर टैक्सी लाने का पूरा श्रेय जाता है देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को.

जिसकी मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने एयर टैक्सी सेवा के लिए अमेरिका की इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (EVTOL) विमान आर्चर एविएशन के साथ समझौता किया है.

इन कंपनियों का लक्ष्य देश के बड़े शहरों में बढ़ते ट्रैफिक और पोल्यूशन के बीच लोगों को ईजी ट्रांसपोर्ट सोल्यूशन मुहैया कराना है.

ये दोनों कंपनियां मिलकर 2026 तक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की शुरुआत करेंगी, जो शहर के बिजी इलाकों आपस में जोड़ते हुए इंटरसिटी ट्रैवल की सुविधा देंगी.

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अभी दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक का सफर तय करने में 60-90 मिनट लगते हैं, जिसे 5-7 मिनट में पूरा करने का लक्ष्य है.

इस 'मिडनाइट' एयर टैक्सी में चार यात्री और एक पायलट 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक दूरी तय कर सकते हैं. 

कंपनी के मुताबिक, एयर टैक्सी 180 मील प्रति घंटे की स्पीड से 1,000 से 2,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है.

इस 'मिडनाइट' एयर टैक्सी में चार यात्री और एक पायलट 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक दूरी तय कर सकते हैं. 

फिल्हाल कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई और भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में 200 एयर टैक्सी शुरू करने का प्लान बनाया है.