Personal Finance: Personal Loan लेकर भूल से भी ना करें ये 3 काम, वरना भरना पड़ेगा नुकसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sun, Nov 03, 2024 05:00 PM IST
Personal Finance: Personal Loan एक ऐसा Loan है जो बहुत आसानी से मिल जाता है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा Formality की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आपकी Salary और Credit Score अच्छी है तो बैंक बहुत आसानी से आपका Loan अप्रूव कर देते हैं. लेकिन आसानी से मिलने वाले इस Loan को 'Personal' समझकर ऐसे कामों के लिए इस्तेमाल न करें, जिससे आपकी मुश्किल बढ़ सकती है. आईए जानते है ऐसे 3 कामों के बारे में, जिनके लिए Personal Loan लेना पूरी तरह Avoid करना चाहिए, वरना आप कर्ज के जाल में बुड़ी तरह से फंस सकते हैं.