Mumbai Airport UDF Hike! अब फ्लाइट टिकट पर ज्यादा पैसे देने होंगे? जानें कितना बढ़ेगा खर्चा!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Mar 20, 2025 06:01 PM IST
Mumbai Airport से उड़ान भरना महंगा होने वाला है! MIAL ने यूजर डेवलपमेंट फी (UDF) बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे फ्लाइट टिकट महंगी हो सकती है. डोमेस्टिक पैसेंजर्स को ₹325 और इंटरनेशनल पैसेंजर्स को ₹650 तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है! क्या AERA इस प्रस्ताव को मंजूरी देगा? जानिए पूरा मामला इस वीडियो में!