कमोडिटी के मृत्युंजय मंत्र: चांदी का मंदी का कनेक्शन, साल के आखिर तक 1 लाख रुपए तक चढ़ेगा भाव
लंबी और बड़ी तेजी के बाद चांदी में गिरावट आ गई है. रिकॉर्ड ऊंचाई से दाम करीब 5 हजार रुपये गिर गए हैं. क्या चांदी में गिरावट बढ़ेगी, या गिरावट कुछ ही वक्त के लिए है.
लंबी और बड़ी तेजी के बाद चांदी में गिरावट आ गई है.
लंबी और बड़ी तेजी के बाद चांदी में गिरावट आ गई है.
लंबी और बड़ी तेजी के बाद चांदी में गिरावट आ गई है. रिकॉर्ड ऊंचाई से दाम करीब 5 हजार रुपये गिर गए हैं. क्या चांदी में गिरावट बढ़ेगी, या गिरावट कुछ ही वक्त के लिए है. कमोडिटी के मृत्युंजय मंत्र में इसी मुद्दे पर चर्चा की गई. आइये समझते हैं क्या है चांदी का मंदी का कनेक्शन..
चांदी की तेजी पर ब्रेक
दो दिन में MCX पर भाव करीब 3,500 रुपए टूट गया है. MCX पर भाव 73,200 रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे लुढ़क चुका है. इस हफ्ते भारतीय बाजार में भाव 4.5% गिरा. गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में भाव में 5% की गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट में भाव $24 के करीब पहुंचा है. वहीं, 6 महीने में चांदी के दाम में 20% तक बढ़ा है.
चांदी में गिरावट की बड़ी वजह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीन में मांग गिरने की आशंका से मेटल्स टूटे हैं. बेस मेटल्स में चौतरफा गिरावट से चांदी पर दबाव बढ़ा है. चीन में कॉपर समेत मेटल्स की मांग में भारी कमी आई है. ग्लोबल मार्केट में कॉपर इस साल के निचले स्तर पर है. वहीं, डॉलर में उछाल से ग्लोबल मार्केट में कीमतों पर दोहरा दबाव दिखाई दे रहा है.
कैसे हैं चांदी के फंडामेंटल्स?
चांदी के फंडामेंटल्स की बात करें तो इंडस्ट्रियल मांग में बढ़ोतरी हुई है. फिजिकल डिमांड भी रिकॉर्ड हाई पर है. सोलर पैनल, 5G इन्फ्रा, ग्रीन एनर्जी के लिए जबरदस्त मांग दिखाई दे रही है. सिल्वर कॉइन, बार की मांग 7 साल में सबसे ज्यादा है. ग्लोबल डेफिसिट 13 साल में सबसे कम रहा है. अमेरिका, चीन में आर्थिक धीमेपन से चिंता दिखाई दे रही है.
चांदी पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल चांदी में बड़ी तेजी की संभावना दिखाई दे रही है. आने वाले दिनों में चांदी की मांग में बड़ी बढ़ोतरी का अनुमान है. साल के आखिर तक चांदी का भाव 1 लाख प्रति किलोग्राम तक जा सकता है.
09:59 AM IST