World Anaesthesia Day 2022: विश्व एनेस्थीसिया दिवस आज, जानें क्या है ये तकनीक, इतिहास और महत्व
World Anaesthesia Day 2022: हर साल 16 अक्टूबर को एनेस्थीसिया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में कार्यक्रम किए जाते हैं. सर्जरी से पहले मरीज को एनेस्थीसिया की दवा दी जाती है.
World Anaesthesia Day 2022: विश्व एनेस्थीसिया दिवस आज, जानें क्या है ये तकनीक, इसका इतिहास और महत्व
World Anaesthesia Day 2022: विश्व एनेस्थीसिया दिवस आज, जानें क्या है ये तकनीक, इसका इतिहास और महत्व
World Anaesthesia Day 2022: अक्सर आपने किसी मरीज की सर्जरी से पहले डॉक्टर उसे एक दवा देकर बेहोश करते हैं. उस एनेस्थीसिया (Anaesthesia) कहते हैं. एनेस्थीसिया के कारण सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द का एहसास नहीं होता है. एनेस्थीसिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 अक्टूबर को वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे (World Anaesthesia Day) मनाया जाता है. ये दवा लेने के बाद मरीज को एहसास नहीं होता कि उसके शरीर पर कहां, क्या हुआ. लेकिन कई बार ये दवा कम असर करती है. यानी उनका दिमाग सोता नहीं है.
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे
ईथर एनेस्थीसिया की खोज विलियम थॉमस ग्रीन मॉर्टर ने की थी. यह प्रयोग और प्रयास सफल रहा था. 16 अक्टूबर को 1846 में बोस्टन, एमए, यूएसए के मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में ईथर एनेस्थीनिया का सफल प्रदर्शन किया गया था. इसके प्रयोग से पेशेंट्स को सर्जरी के दौरान दर्द का अहसास नहीं हुआ.
जानें एनेस्थीसिया का महत्व
सर्जरी से पहले मरीज को एनेस्थीसिया की दवा दी जाती है. इसकी दवा ब्रेन के साथ गुजरने वाली नसों के संकेत को सुन्न करने का काम करती हैं. एनेस्थीसिया की दवा के प्रयोग के बाद मरीज बेहोशी महसूस करता है. उसे किसी प्रकार के दर्द और कष्ट का अहसास नहीं होता. दवा का असर खत्म होने के बाद मरीज को होश आ जाता है.
कैसे दी जाती है दवा
मरीज को दवा मास्क, इंजेक्शन या ट्यूब के माध्यम से दी जाती है. एनेस्थीसिया कई प्रकार की होती है. छोटे कट या टांकों के लिए कम एस्थीसिया का प्रयोग किया जाता है वहां सर्जरी के लिए हाई डोज दिया जा सकता है.
एनेस्थीसिया के प्रकार (Types of Anaesthesia)
- लोकल एनेस्थीसिया: इसका इस्तेमाल शरीर के किसी खास हिस्से में मामूली सर्जरी के लिए किया जाता है.
- जनरल एनेस्थीसिया: इसके उपयोग से रोगी की मांसपेशियों सुन्न हो जाता है.
- रीजनल एनेस्थीसिया: रीजनल एनेस्थीसिया का इस्तेमाल पेट जैसे शरीर के बड़े हिस्से को सुन्न करने के लिए किया जाता है.
एनेस्थीसिया के साइड इफेक्ट्स
एनेस्थीसिया कई दवाओं से मिलकर बना होता है, ऐसे में कुछ लोगों पर इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है.
एनेस्थीसिया किस चीज से बनता है?
एनेस्थेटिक्स इनहेलेबल गैसों के मिश्रण से बनता है, जिनमें नाइट्रस ऑक्साइड (हंसने वाली गैस) और ईथर के विभिन्न डेरिवेटिव शामिल हैं, जैसे कि आइसोफ्लुरेन, सेवोफ्लुरेन और डेसफ्लुरेन.
एनेस्थीसिया के साइड इफेक्ट्स
- सिरदर्द की शिकायत.
- खुजली की परेशानी.
- उल्टी या जी मिचलाना.
- चक्कर आना.
- बेहोशी महसूस होना.
- अचानक ठंड लगना.
- कंपकंपी महसूस होना.
11:16 AM IST