Weather Update: भीषण गर्मी से उत्तर भारत को मिलेगी राहत, हल्की बारिश के साथ गिर सकता है तापमान
भीषण गर्मी से इन दिनों देश के विभिन्न हिस्से झुलस रहे हैं. अब आईएमडी के अनुसार भीषण गर्मी से उत्तर भारत को आज से राहत मिलने की उम्मीद है.जी हां कुछ हिस्सों में बादल और हल्की फुल्की बारिश होने से तापमान गिर सकता है.
)
09:22 AM IST
Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी चरम पर है. गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. लेकिन अब देश के कुछ हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, भीषण गर्मी से उत्तर भारत में शनिवार (14 जून) से राहत मिलने की उम्मीद है.
गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम के बदलाव के कारण कई राज्यों में ठंडक, बादल छाने और बारिश होने की संभावना है, जिससे चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी.शनिवार से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.15 जून को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
बारिश की भी है उम्मीद
इस दिन गरज के साथ बारिश का अनुमान है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.दिल्ली में अभी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन यहां भी तापमान में गिरावट की संभावना है.15 या 16 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
उत्तर भारत में मिलेगी राहत
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि 16 और 17 जून को उत्तर भारत के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जिससे मौसम की स्थिति में और सुधार होगा.हालांकि, राहत की उम्मीद के बावजूद आईएमडी ने कई अलर्ट जारी किए हैं। लगातार गर्मी और संभावित आंधी-तूफान के कारण पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में अलर्ट
राजस्थान में शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया गया था.इस बीच, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए सप्ताह भर के लिए ऑरेंज अलर्ट पर हैं.मौसम विभाग ने आम लोगों से सावधानी बरतने, अत्यधिक गर्मी के दौरान घर के अंदर रहने, पानी पीते रहने तथा आधिकारिक मौसम अपडेट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखने की सलाह दी है.
09:22 AM IST