आज दुनियाभर में सबकी उम्र 2023, यकीन नहीं तो ट्राई करें ये कैलकुलेशन, फिर आप भी कहेंगे Happy birthday to us all
अगर आपसे कहा जाए कि आज दुनियाभर के सारे लोगों की उम्र 2023 है तो क्या आप यकीन करेंगे? नहीं करेंगे. लेकिन हम आपको ऐसी इंटरेस्टिंग कैलकुलेशन बताएंगे, जिसके हिसाब से अगर आपने अपनी उम्र को कैलकुलेट किया तो आपकी उम्र 2023 ही निकलेगी.
दुनियाभर में बहुत सारे लोग हैं और सबकी उम्र भी अलग-अलग है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आज दुनियाभर के सारे लोगों की उम्र 2023 है तो क्या आप यकीन करेंगे? जाहिर सी बात है कि नहीं करेंगे. लेकिन आज एक ऐसी इंटरेस्टिंग कैलकुलेशन हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके हिसाब से अगर आपने अपनी उम्र को कैलकुलेट किया तो आपकी उम्र 2023 ही निकलेगी. आपकी ही नहीं, बल्कि दुनिया के किसी भी शख्स की उम्र 2023 ही निकल कर आएगी. अगर अब भी आपको यकीन नहीं है तो करके देख लीजिए ये कैलकुलेशन. इसके बाद आप खुद ही कहेंगे Happy birthday to us all.
इस तरह से करें कैलकुलेशन
इसके लिए आपको अपनी रियल ऐज को अपने डेट ऑफ बर्थ के साथ जोड़ना होगा. इसके बाद Answer में 2023 आपके सामने होगा. उदाहरण से समझें- मान लीजिए कि आपकी उम्र 61 साल है और आपका जन्म 1962 में हुआ है तो आप 61+1962 को जोड़िए 61+1962=2023.
इसी तरह अगर आपकी उम्र 27 साल है और DOB 1996 है तो 27+1996=2023. इस तरह से आप किसी की भी उम्र और उसकी डेट ऑफ बर्थ को जोड़कर देख सकते हैं और उत्तर 2023 ही आएगा. ये कैलकुलेशन इतना सरप्राइजिंग है कि कोई एक्सपर्ट इसको आसानी से एक्सप्लेन नहीं कर सकता.
दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं ये मैसेज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप भी इस तरह से अपनी और अपने करीबी लोगों उम्र को चेक कर सकते हैं. साथ ही इस मैसेज को सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं. यकीन मानिए आपकी ही तरह इस कैलकुलेशन के बाद वो भी काफी आश्चर्यचकित होंगे और इस कैलकुलेशन को एन्जॉय भी करेंगे.
12:08 PM IST