Vande Bharat ट्रेन से जा रहे हैं देहरादून, इन मंदिरों के जरूर करें दर्शन, हर एक की है अनोखी कहानी
Dehradun famous temples: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है. वंदे भारत ट्रेन से आप यदि देहरादून जा रहे हैं तो आप कई मंदिरों में घूम सकते हैं. जानिए ऐसे ही रहमस्यमयी मंदिर के बारे में.
Dehradun famous temples: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन का परिचालन 28 मई से शुरू होगा. ये वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. साथ ही इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से देहरादून का सफर महज चार घंटे 20 मिनट में पूरा हो जाएगा. देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून टूरिस्टों की पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है. ऊंचे पहाड़, नदियों के अलावा यहां पर कई प्रसिद्ध और रहस्यमयी मंदिर भी हैं.
Dehradun Famous Temples: टपकेश्वर महादेव मंदिर
टपकेश्वर शिव मंदिर पूजा का एक प्राचीन स्थान है. ये देहरादून से लगभग छह किलोमीटर दूर स्थित है. इस मंदिर में पानी की बूंदें चट्टान से निकलती है, मंदिर में स्थित शिवलिंग पर गिरती है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेले में भाग लेते हैं. ये मंदिर टोंस नदी के तट पर स्थित है. मान्यताओं के अनुसार महाभारत के समय यहां पर कौरव और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य का बेटा अश्वत्थामा पैदा हुए थे. यहां पर गुरु अश्वत्थामा ने तपस्या भी की थी. गुफा में स्थित इस मंदिर में दो शिवलिंग हैं.
Dehradun Famous Temples: चंद्रबाणी महादेव मंदिर
देहरादून-दिल्ली सड़क पर सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंद्रभणी मंदिर है.हर साल भक्त बड़ी संख्या में पवित्र कुंड में डुबकी लगाते हैं. शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित मुख्य सड़क से दो किलोमीटर दूर है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस जगह पर महर्षि गौतम उनकी पत्नी और बेटी अंजनी ने निवास किया था. इस कारण द्वारा व्यापक रूप से पूजा की जाती है. यह माना जाता है कि स्वर्गीय गंगा की बेटी इस जगह पर स्वयं प्रकट हुई थी. इस कारण ही इसे अब गौतम कुंड के रूप में जाना जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Dehradun Famous Temples: साईं और तिब्बत मंदिर
साईं मंदिर देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित है. यहां पर देश और विदेश से पर्यटक आते हैं. इसका निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया है. मंदिर के बीचों-बीच साईं बाबा की मूर्ति को रखा गया है. वहीं, देहरादून के क्लेमनटाउन स्थित बौद्ध मंदिर में कला का मंदिर बेजोड़ नमूना है. बुद्ध मंदिर का निर्माण कोहेन रिनपोछे नामक बौद्ध भिक्षु ने किया था.
11:30 PM IST