राजस्थान में इन जगहों पर घूमने का है प्लान, तो इन बाजारों से कर सकते हैं सस्ते दामों पर खरीददारी
जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं, तो वहां शॉपिंग के लिए भी जरूर जाते हैं, ताकि उस जगह की मशहूर चीजों को खरीदकर ला सकें. यहां जानिए वहां के खास शहरों के फेमस मार्केट के बारे में जहां से आप सस्ते दामों पर खरीददारी कर सकते हैं.
राजस्थान में इन जगहों पर घूमने का है प्लान, तो इन बाजारों से कर सकते हैं सस्ते दामों पर खरीददारी
राजस्थान में इन जगहों पर घूमने का है प्लान, तो इन बाजारों से कर सकते हैं सस्ते दामों पर खरीददारी
राजस्थान अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. राजस्थान के नाम से ही पता चलता है कि किसी समय में ये राजा-महाराजा का स्थान हुआ करता था. आज भी आपको यहां घूमने के लिए तमाम किले वगैरह मिल जाएंगे. आमतौर पर जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो वहां शॉपिंग के लिए भी जरूर जाते हैं, ताकि उस जगह की मशहूर चीजों को खरीदकर ला सकें. ये चीजें आपकी ट्रिप को भी यादगार बनाती हैं. अगर आप भी राजस्थान में सैर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानिए वहां के खास शहरों के फेमस मार्केट के बारे में जहां से आप सस्ते दामों पर खरीददारी कर सकते हैं.
जयपुर
अगर आप जयपुर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक दिन यहां के फेमस बाजार में शॉपिंग के लिए जरूर रखिएगा वरना आपकी ट्रिप पूरी नहीं होगी. अगर आप राजस्थानी कपड़े, मोजड़ी, यहां की पारंपरिक ज्वेलरी और लाख का चूड़ा वगैरह खरीदना चाहते हैं तो एक बार बापू बाजार जरूर जाएं. यहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
इसके अलावा अगर आप पत्थर और रत्न वगैरह का शौक रखते हैं तो आपको एक बार यहां के जौहरी बाजार जाना चाहिए. अच्छी बात ये है कि ये दोनों ही बाजार आसपास ही हैं. आप वॉक करते हुए बापू बाजार से जौहरी बाजार तक जा सकते हैं. ये बाजार अपने खास कुंदन वर्क और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषण के लिए फेमस है. यहां आपको राजस्थानी साड़ियां, राजस्थानी ड्रेस और लहंगे भी काफी किफायती दामों पर मिल सकते हैं.
जोधपुर
TRENDING NOW
अगर आप जोधपुर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बार वहां का घंटाघर बाजार जरूर घूमना चाहिए. यहां आपको तमाम विदेशी पर्यटक भी शॉपिंग करते हुए दिख जाएंगे. यहां मसालों से लेकर प्राचीन वस्तुएं, हस्तशिल्प,और कपड़े वगैरह खरीदे जा सकते हैं. अगर कोई स्थानीय व्यक्ति आपका जानकार है तो उसे जरूर लेकर जाएं. वो आपको यहां की प्रसिद्ध चीजों को और भी बेहतर दामों में दिलवा सकता है.
जैसलमेर
जैसलमेर का सदर बाजार लोगों को काफी आकर्षित करता है. ये होल सेल मार्केट है. इसे बेहद सस्ते दामों पर खरीददारी करने के नाम पर जाना जाता है. इस कारण आपको इस बाजार में अच्छी खासी भीड़ मिल सकती है. इस बाजार से गहने, शॉल, लकड़ी के सामान, स्मृति चिन्ह वगैरह खरीद सकते हैं.
उदयपुर
झीलों के शहर उदयपुर में अगर घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां के बड़ा बाजार में जाने का समय जरूर निकालें. इस बाजार में आपको छोटी से लेकर बड़ी तक, हर काम की चीज मिल सकती है. यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है. इस बाजार में आप बांधनी वाले सामान, आभूषण,लहंगा-चोली, साड़ी, जूते, प्राचीन कलाकृतियां वगैरह खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST