अजमेर से जैसलमैर तक घूमने का मौका, बुक करें रेलवे का ये शानदार पैकेज, जानें पैकेज डीटेल
IRCTC Tour Package: अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का RAJASTHAN REGALIA टूर पैकेज बेस्ट रहेगा.
अजमेर से जैसलमैर तक घूमने का मौका, बुक करें रेलवे का ये शानदार पैकेज, जानें पैकेज डीटेल
अजमेर से जैसलमैर तक घूमने का मौका, बुक करें रेलवे का ये शानदार पैकेज, जानें पैकेज डीटेल
IRCTC Tour Package: अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का RAJASTHAN REGALIA टूर पैकेज बेस्ट रहेगा. इस पैकेज में आपको राजस्थान समेत कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज नवंबर के लिए है. तो चलिए जानते हैं इसमें कितना खर्च आएगा और कहां से बूक कर सकते हैं.
इस लिंक से चेक करें पैकेज की डीटेल
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC ने अपने ट्वीट में बताया कि 14 नवंबर के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. इस पैकेज में आपको राजस्थान के कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. जिसमें अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर शामिल है. अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
Revisit the royal era of the desert state with the Rajasthan Regalia ex Coimbatore (SEA31) tour starting on 14.11.2023.
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 29, 2023
Book now on https://t.co/Nyllma5nS2#DekhoApnaDesh #Travel #explore #tickets #Rajasthan pic.twitter.com/ltAFysOT28
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किन दिन शुरु होगा ये टूर पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. IRCTC के टूर पैकेजों में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस टूर पैकेज में आपको अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा.
ये रहा हेल्पलाइन नंबर
टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 9003140655 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
कितने दिन का होगा टूर पैकेज
ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का होगा. जसकी शुरुआत कोईंबटूर से होगी. इस टूर पैकेज में फ्लाइट मोड के जरिए यात्रा होगी.
जानें कितना लगेगा किराया
इस पैकेज के लिए हर कैटेगरी के लिए किराया अलग-अलग है. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले सफर करते हैं तो आपको 66,575 रुपये देना होगा. वहीं अगर एक साथ दो लोग सफर करते हैं तो हर व्यक्ति का किराया 51, 740 आएगा. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ सफऱ करते हैं तो आपका किराया 50,545 रुपये लगेगा. अगर आपके साथ कोई बच्चा सफर करता है और आप उसके लिए अलग से बेड लेते हैं तो बच्चे किराया 44, 325रुपये लगेगा. वहीं अगर आपका बच्चा 5 से 11 साल के बीच का है और आपको उसके लिए बेड नहीं चाहिए तो आपको बच्चे का किराया 41,110 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आपके साथ 2 साल से 4 साल के बीच कोई बच्चा है तो इसके लिए आपको किराया 34,310 रुपये देना होगा.
पैकेज में कितनी सीटें होंगी
इस टूर पैकेज में सिर्फ 29 सीटें हैं.
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप रेलवे के आधिकारिक साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA31 इस लिंक के जरिए भी पैकेज बुक कर सकते हैं.
03:11 PM IST