50-55 लाख रुपये किराये वाले गंगा विलास में मार्च 2024 तक की बुकिंग फुल, जानिए क्रूज से जुड़ी कुछ खास बातें
गंगा विलास में एक यात्री का किराया करीब 50-55 लाख रुपये होगा. इतनी ऊंची कीमत के बावजूद इस क्रूज पर सफर करने की इच्छा रखने वाले लोगों को एक साल से ज्यादा समय तक इंतजार करना होगा. इसकी वजह ये है कि गंगा विलास क्रूज में मार्च 2024 तक बुकिंग फुल हो चुकी है.
50-55 लाख रुपये किराये वाले गंगा विलास में मार्च 2024 तक की बुकिंग फुल, जानिए क्रूज से जुड़ी कुछ खास बातें
50-55 लाख रुपये किराये वाले गंगा विलास में मार्च 2024 तक की बुकिंग फुल, जानिए क्रूज से जुड़ी कुछ खास बातें
Ganga Vilas Ticket Price: दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के रूप में अपने पहले सफर पर शुक्रवार को वाराणसी से रवाना हुआ ‘एमवी गंगा विलास’ शाकाहारी भारतीय खानपान, अल्कोहल-फ्री ड्रिंक, स्पा और मेडिकल सपोर्ट जैसी कई सुविधाओं से लैस है. हालांकि, इस लक्जरी क्रूज पर सफर करने के लिए मोटी कीमत चुकानी होगी. एक यात्री का किराया करीब 50-55 लाख रुपये होगा. इतनी ऊंची कीमत के बावजूद इस क्रूज पर सफर करने की इच्छा रखने वाले लोगों को एक साल से ज्यादा समय तक इंतजार करना होगा. इसकी वजह ये है कि गंगा विलास क्रूज में मार्च 2024 तक बुकिंग फुल हो चुकी है.
इसका सीधा मतलब ये हुआ कि एमवी गंगा विलास क्रूज से वाराणसी-डिब्रूगढ़ का सफर तय करने के लिए आपको अप्रैल 2024 तक का इंतजार करना होगा. नई बुकिंग अगले साल अप्रैल से ही उपलब्ध है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस क्रूज को हरी झंडी दिखाकर 51 दिनों के लंबे सफर पर रवाना किया. इस दौरान ये क्रूज भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश के जल-क्षेत्रों से होकर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. गंगा विलास क्रूज के पहले सफर पर 32 विदेशी पर्यटक रवाना हुए हैं.
बुकिंग कराने वालों नें ज्यादातर अमेरिकी और यूरोपीय नागरिक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस क्रूज का परिचालन करने वाली कंपनी अंतरा लग्जरी रिवर क्रूजेज की उपाध्यक्ष सौदामिनी माथुर ने कहा कि दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज पर डिब्रूगढ़ तक का एक यात्री का किराया 50 लाख से लेकर 55 लाख रुपये होगा. उन्होंने कहा कि मार्च 2024 तक सीटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं और उसके बाद की ही बुकिंग उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि पहले से बुकिंग कराने वाले ज्यादातर यात्री अमेरिका और यूरोपीय देशों के हैं. माथुर ने बताया कि देश में बने इस पहले क्रूज जहाज में यात्रियों को स्थानीय भोजन और मौसमी सब्जियां ही परोसी जाएंगी.
क्रूज पर नहीं मिलेगा अल्कोहल
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज सिंह ने कहा कि क्रूज पर पूरी तरह शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा. इसके अलावा किसी भी तरह का अल्कोहल नहीं परोसा जाएगा. इस क्रूज की कमान 35 साल का अनुभव रखने वाले कैप्टन महादेव नाइक के पास है. चालक दल में कुल 39 सदस्य तैनात हैं.
अपनी लंबी यात्रा में ये क्रूज विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा.
भाषा इनपुट्स के साथ
08:11 PM IST