Yasir Shah की गेंदबाजी ने फैंस को दिलाई शेन वॉर्न की याद, 'बॉल ऑफ सेंचुरी' फेंक उड़ाया बल्लेबाज का स्टंप, देखें वीडियो
SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK 1st Test) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फैंस को एक बार फिर शेन वॉर्न (Shane Warne) की याद आ गई.
यासिर शाह ने गजब की गेंद फेंक झटका विकेट. (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
यासिर शाह ने गजब की गेंद फेंक झटका विकेट. (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
SL vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) को कलाई का जादूगर कहा जाता था. महज 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले वॉर्न ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे. पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK 1st Test) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फैंस को एक बार फिर शेन वॉर्न (Shane Warne) की याद आ गई.
दरअसल, पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने शेन वॉर्न के अंदाज में ही गेंद फेंककर विकेट चटकाने का कारनामा किया. इस तरह की गेंदों को फेंकने में वॉर्न को महारथी हासिल थी. श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस के खिलाफ लेग स्पिनर यासिर शाह ने गजब का गेंद डासा और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
यासिर शाह ने गजब की गेंद फेंक झटका विकेट
29 साल पहले मैनचेस्टर में शेन वॉर्न ने कुछ इसी तरह का गेंद डालने का काम किया था. जिसके बाद इस गेंद को 'बॉल ऑफ सेंचुरी' का नाम दिया गया. वॉर्न की गेंद की तरह यासिर शाह की गेंद पहले लेग स्टंप के बाहर पिच हुई और फिर तेजी से मुड़ी और मेंडिस के ऑफ स्टंप को उड़ा दिया. इससे पहले कि बल्लेबाज कुछ समझ पाता वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गया.
Ball of the Century candidate❓
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 18, 2022
Yasir Shah stunned Kusal Mendis with a stunning delivery which reminded the viewers of Shane Warne’s ‘Ball of the Century’.#SLvPAK pic.twitter.com/uMPcua7M5E
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
इस गेंद को देखने के बाद कमेंटेटरों ने इस गेंद की तुलना शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ सेंचुरी' से कर दी. सोशल मीडिया पर भी कुछ ही मिनटों के अंदर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वहीं पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान को जीत के लिए चौथी पारी में श्रीलंका की तरफ से 342 रन का लक्ष्य दिया गया है. श्रीलंक की टीम ने पहली पारी में 222 और दूसरी में 337 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 218 रन बना सकी थी, जबकि दूसरी पारी का खेल अभी होना बाकी है.
02:06 PM IST