SA Vs ENG World Cup 2023, Match Highlights: इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे हेनरी क्लासेन, साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से रौंदा
South Africa vs England ICC Cricket world cup 2023, Match Highlights: विश्वकप 2023 के 20वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रनों से रौंद दिया है. शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
South Africa vs England ICC Cricket world cup 2023, Match Highlights: विश्वकप 2023 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 228 रनों से बुरी तरह हरा दिया है. इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड का विश्वकप से बाहर होना अब लगभग तय माना जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने हेनरी क्लासेन के तूफानी शतक (67 गेंदों में 109 रन) के बदौलत 50 ओवरों में 399 रनों का स्कोर खड़ा किया. विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रीका दूसरा 400 का स्कोर खड़ा करने से एक रन से चूक गया. हेनरिक क्लासेन के सामने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज बौने साबित हुए. इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रीस टॉप्ले ने 8.5 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की पारी के आखिरी 10 ओवर में 143 रन आए.
South Africa vs England ICC Cricket world cup 2023, Match Highlights: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, कप्तान बावुमा बैठे बाहर
वानखड़े स्टेडियम मुंबई में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान तेम्बा बवुमा की गैर मौजूदगी में साउथ अफ्रीका की अगुवाई एडन मार्क्रम ने की. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. इन फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक पांच रन बनाकर रीस टॉप्ले का पहला शिकार बने. ड्राइव खेलने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा छूती हुई सीधे कप्तान बटलर के दस्तानों में जा गिरी. इसके बाद सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
South Africa vs England ICC Cricket world cup 2023, Match Highlights: रेजा हेंड्रिक्स और वैन डर ड्यूसेन की तूफानी पारी
सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स और वैन डर ड्यूसेन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई. वेन डर ड्यूसन ने 61 गेंदों में 60 रन की पारी खेली. उन्हें आदिल रशीद ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हालांकि, हेंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्क्ररम ने पारी को आगे बढ़ाए रखा. हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली. हेंड्रिक्स को आदिल रशीद ने बोल्ड किया. 164 रन पर साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा.
South Africa vs England ICC Cricket world cup 2023, Match Highlights: हेनरिक क्लासेन ने बरपाया कहर, 61 गेंदों में बनाई सेंचुरी
TRENDING NOW
इंग्लैंड पर मुसीबत आना बाकी था. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेन कहर बनकर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. कप्तान मार्क्ररम (42 रन) और डेविड मिलर (पांच रन) के आउट होने के बाद क्लासेन को मार्को जेनसन का साथ मिला. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. क्लासेन ने महज 61 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. दूसरे छोर पर मार्को जेनसन ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. आखिरी ओवर की पहली गेंद में गस एटकिंसन ने क्लासेन को 109 रनों पर आउट कर इस शानदार पारी को खत्म किया. मार्को जेनसन ने 42 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 399 रन बनाए.
South Africa vs England ICC Cricket world cup 2023, Match Highlights: इंग्लैंड का सबसे खराब प्रदर्शन, 50 रनों से पहले आउट हुए चार बल्लेबाज
400 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. 50 रन से पहले ही इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. बल्ले के बाद गेंद से भी मार्को जेनसन कहर बनकर टूटे. जेनसन ने डेविड मलान, जो रूट को आउट किया. वहीं, लुंगी नगीड़ी ने जॉनी बेयरस्ट्रो को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. संन्यास के बाद वापसी कर रहे बेन स्टोक्स इस मैच में फ्लॉप रहे. रबाडा ने स्टोक्स को आउट किया. 67 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गए.
South Africa vs England ICC Cricket world cup 2023, Match Highlights: ताश के पत्तों की तरह ढहा टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर
इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर, मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. 100 रन के अंदर इंग्लैंड के आठ विकेट गिर गए. हालांकि, गस एटकिंसन और मार्क वुड ने इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गस एटकिंसन ने 21 गेंद में 35 रन और मार्क वुड ने 17 गेंदों में दो चौकें और 43 रन के जरिए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गस एटकिंसन के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरा. रीस टॉप्ले बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और इंग्लैंड की पूरी टीम 170 रन पर ऑल आउट हो गई. 229 रनों की हार के बाद इंग्लैंड अंक तालिका में नौवें नंबर पर चली गई है.
11:24 PM IST