Pro Kabaddi Auction 2023 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 400 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानिए कब और कहां देखें लाइव
Pro Kabaddi Auction 2023 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2023 के 10वें सीजन का ऑक्शन 09 और 10 अक्टूबर को मुंबई में होगा. जानिए कब और कहां पर देखें इस ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग.
Pro Kabaddi Auction 2023 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2023 यानी 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में होगी. इस नीलामी से पहले कई फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस बार प्रो कबड्डी लीग में कुल 400 खिाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. वहीं, कई रिटायर खिलाड़ी टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. जानिए कब और कहां पर आप देख सकते हैं प्रो कबड्डी लीग का लाइव टेलिकास्ट.
Pro Kabaddi Auction 2023 Live Streaming: कब और कहां पर देखें प्रो कबड्डी लीग की लाइव स्ट्रीमिंग
प्रो कबड्डी लीग की नीलामी नौ और 10 अक्टूबर 2023 को भारतीय समयानुसार रात 8:15 बजे शुरू होगी. इस ऑक्शन का लाइव टेलिकास्ट आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. वहीं, जो फैंस PKL 2023 खिलाड़ियों की नीलामी ऑनलाइन देखना चाहते हैं, वे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Pro Kabaddi Auction 2023, Players Retain List: इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन
पीकेएल टीम यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को रिटेन किया है. दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग नीलामी 2023 से पहले अपने स्टार खिलाड़ी नवीन कुमार को रिटेन किया है. बेंगलुरु बुल्स ने भरत हूडा को रिटेन किया है. तेलुगु टाइटंस ने इस बार पीकेएल नीलामी 2023 से पहले अपने अहम खिलाड़ी परवेश भैंसवाल को रिटेन किया है. जयपुर पिंक पैंथर्स ने एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिला चुके अर्जुन देशवाल को इस बार भी रिटेन किया है. इसके अलावा जयपुर ने सुनील कुमार को भी रिटेन किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यू मुंबा फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार खिलाड़ी सुरिंदर सिंह को रिटेन किया है. स्टार खिलाड़ी अजिंक्य पवार को तमिल थलाइवाज ने रिटेन किया है. असलम इनामदार को पुनेरी पलटन ने रिटेन किया है. वहीं, पीकेएल के स्टार खिलाड़ी नवीन शर्मा को पटना पाइरेट्स ने रिटेन किया है.
08:11 PM IST