IND vs PAK: टी20 क्रिकेट में 9 बार भिड़ चुकी हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें, जानिए कब किसने जीता मुकाबला
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Aug 27, 2022 06:57 PM IST
Asia Cup 2022: एशिया कप के दूसरे मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान 28 अगस्त को दुबई के मैदान में आमने-सामने होंगी. बताते चलें कि दोनों टीमें टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल 9 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेले गए इन 9 मैचों में टीम इंडिया ने जहां 7 मैच जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है.
1/9
IND vs PAK, 1st T20 Match
साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों का इस फॉर्मेट में पहली बार आमना-सामना हुआ था. टी20 वर्ल्ड कप के लीग राउंड में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे और पाकिस्तान को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान भी 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. जिसके बाद टीम इंडिया ने बॉल आउट में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया था. (ICC)
2/9
IND vs PAK, 2nd T20 Match
TRENDING NOW
3/9
IND vs PAK, 3rd T20 Match
साल 2012 में खेले गए टी20 विश्व कप में हुआ टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तीसरी बार मैदान पर उतरीं. यहां भी वही हुआ जो पहले से होता आ रहा था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 129 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 18 गेंदें बाकी रहते हुए 8 विकेट से रौंद दिया था. (ICC)
4/9
IND vs PAK, 4th T20 Match
5/9
IND vs PAK, 5th T20 Match
भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे और पाकिस्तान को 193 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन पाकिस्तान 182 रन ही बना पाई और भारत 10 रनों से मैच जीत गया. (ICC)
6/9
IND vs PAK, 6th T20 Match
7/9
IND vs PAK, 7th T20 Match
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 7वां टी20 मुकाबला 2016 में खेले गए एशिया कप में हुआ. इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. पाकिस्तान से मिले 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में ही 3 झटके लग गए थे और स्कोर 8/3 हो गया था. हालांकि, विराट कोहली ने भारत की पारी को संभाला और पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई. (ICC)
8/9
IND vs PAK, 8th T20 Match
9/9