IPL 2024 में नजर नहीं आएंगे मोहम्मद शमी, सर्जरी के बाद की तस्वीरें आईं सामने, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
हाल ही में मोहम्मद शमी के बाएं टखने (Achilles tendon) का सफल ऑपरेशन हुआ है. सर्जरी के बाद की उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि शमी को पूरी तरह से फिट होने में करीब तीन महीने का समय लग सकता है.
IPL Season 17 की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होने जा रही है. ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक ऐसी खबर है, जो उन्हें थोड़ा निराश कर सकती है. इस साल होने जा रहे IPL Season 17 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नजर नहीं आएंगे. वे जून में होने वाले टी20 विश्व कप से भी बाहर रह सकते हैं. बता दें कि पिछले साल भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के हीरो चोटिल होने की वजह से काफी समय से मैदान से दूर हैं. हाल ही में उनके बाएं टखने (Achilles tendon) का सफल ऑपरेशन हुआ है. सर्जरी के बाद की उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि शमी को पूरी तरह से फिट होने में करीब तीन महीने का समय लग सकता है.
चोट लगने के बावजूद खेले थे विश्व कप टूर्नामेंट
मोहम्मद शमी ने खुद अपनी सर्जरी के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर कीं और लिखा कि 'अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, मुझे मेरे पैरों पर फिर से खड़ा होने का इंतजार है.' बता दें कि वनडे विश्व कप में में चोट से जूझने के बावजूद मोहम्मद शमी ने मैच खेले थे और सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. टखने में विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी में वे लंदन चले गए थे, लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा. शमी को हाल में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अभी तक एक दशक के अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 229, वनडे में 195 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 विकेट लिए हैं.
पीएम मोदी ने पोस्ट कर ये लिखा
मोहम्मद शमी की सर्जरी के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पीएम मोदी ने भी उनके पोस्ट को अपने वॉल पर शेयर किया है और मोहम्मद शमी के नाम एक मैसेज भी लिखा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- 'मोहम्मद शमी आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. मुझे विश्वास है कि आप अपने अंदर मौजूद साहस के बलबूते पर इस चोट पर भी काबू पा लेंगे.'
Wishing you a speedy recovery and good health, @MdShami11! I'm confident you'll overcome this injury with the courage that is so integral to you. https://t.co/XGYwj51G17
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
दो चरणों में होगा आईपीएल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि चुनावी साल होने के कारण आईपीएल सीजन 17 इस साल दो चरणों में हो सकता है. पहला चरण 22 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल 2024 तक चलेगा. 22 मार्च 2024 को पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK Vs RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. पहले ही मैच में क्रिकेट फैंस को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. दूसरे चरण का ऐलान लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा.
02:18 PM IST