IPL Auction First Set: पहले सेट में रोवमैन पॉवेल बने सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ पर नहीं लगाई किसी ने भी बोली
IPL Auctions 2024, First Set: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की नीलामी दुबई में चल रही है. पहले सेट की नीलामी में रावमैन पोवेल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं, स्टीव स्मिथ को कोई खरीददार नहीं मिला.
IPL Auctions 2024, First Set: इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी का पहला सेट खत्म हो गया है. पहले सेट में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा रहा. पहले सेट में कुल तीन विदेशी खिलाड़ी बिके गए. वहीं, स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिला है. वहीं, पहले सेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं, एक भी भारतीय खिलाड़ी को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है. जानिए पहले सेट के बाद किस फ्रेंचाइजी ने खरीदा कौन सा खिलाड़ी.
IPL Auctions 2024, First Set: रोवमैन पावेल से शुरू हुई बोली, 7.4 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
आईपीएल नीलामी की बोली वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पावेल से हुई. रावमैन पावेल का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए था. कोलकात नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने रावमैन पॉवेल के लिए पांच करोड़ रुपए तक की बोली लगाई. आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़ रुपए में रावमैन पॉवेल को खरीदा.इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में होड़ थी. आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपए में हैरी ब्रूक को खरीदा गया.
IPL Auctions 2024, First Set: स्टीव स्मिथ को नहीं मिला कोई खरीददार, 6.8 करोड़ रुपए में बिके ट्रेविस हेड
विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले ट्रेविस हेड का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे पहले दिलचस्पी दिखाई. आखिरी में ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपए में खरीदा. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी राइली रूसो को कोई भी खरीददार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. स्टीव स्मिथ को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.
Started off with a base price of INR 2 Crore and SOLD to @SunRisers 🧡 for INR 6.8 Crore 💰#SRH fans, what do you make of this purchase❓#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/yskMiiGotb
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
TRENDING NOW
पहले सेट में भारत की तरफ से मनीष पांडे और करुण नायर को नीलामी के लिए रखा गया. दोनों को कोई भी खरीददार नहीं मिला है.मनीष पांडे और करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. गौरतलब है कि मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल रिलीज किया था. वहीं, करुण नायर को साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था.
10:48 PM IST