IPL 2025: स्टेडियम में देखना है मैच, जानें कहां और कितने में मिलेगा टिकट? चेक करें बुकिंग का पूरा प्रोसेस
IPL 2025 Ticket Booking Online: अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ IPL 2025 के मैच को स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप कहां और कैसे इसका टिकट खरीद सकते हैं.
)
01:30 PM IST
IPL 2025 Ticket Booking Online: अब बस 2 दिन के अंदर ही IPL 2025 का आगाज होने वाला है. फैंस को IPL के 18वें सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. 22 मार्च को पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता में होने वाला है. ऐसे में अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ IPL 2025 के मैच को स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप कहां और कैसे इसका टिकट खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ये भी जानते हैं कि किस मैच का टिकट आपको कितने में पड़ने वाला है.
कैसे बुक करें TATA IPL 2025 का मैच टिकट?
TATA IPL 2025 का मैच टिकट बुक करने के लिए आप Zomato के district ऐप या वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आप इस लिंक पर डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं. यहां आकर अपने पसंदीदा टीम के मैच के लिए टिकट खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! नए वेतन आयोग में बदल सकती है HRA की कैलकुलेशन, जानें अपडेट
)
भूल जाओ Old Tax regime, अब New Tax Regime में ₹19,20,000 तक Tax Free है इनकम! चौंकिए मत.. देखिए कैलुकलेशन
)
गुरुग्राम को टक्कर दे रहा है MP का ये शहर, सिर्फ किराए से ही हो रही बंपर कमाई, निवेशकों की लगी कतार!
कितने में मिल रहा IPL 2025 मुकाबले का टिकट
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals
हैदराबाद में मार्च 23 को पड़ने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए टिकट 2750 रुपये से शुरू होकर 30 हजार रुपये तक जा रही है. हर 2 टिकट लेने पर एक जर्सी फ्री मिलने वाली है.
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants
विशाखापत्तनम में 24 मार्च को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच टिकट 2200 रुपये से शुरू होकर 15 हजार रुपये तक में मिल रहा है.
Also Read: IPL 2025 Schedule: कब और कहां खेला जाएगा कौन सा मुकाबला, किस दिन होगा फाइनल मैच...नोट कर लें शेड्यूल
Gujarat Titans vs Punjab Kings
अहमदाबाद में 25 मार्च को होने वाले गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मैच टिकट 499 रुपये से शुरू होकर 20 हजार रुपये तक में मिल रहा है.
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants
हैदराबाद में 27 मार्च को होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच टिकट 2250 रुपये से शुरू होकर 20 हजार रुपये तक में मिल रहा है.
Gujarat Titans vs Mumbai Indians
अहमदाबाद में 29 मार्च को होने वाले गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच टिकट 2000 रुपये से शुरू होकर 15 हजार रुपये तक में मिल रहा है.
Also Read: IPL 2025: 639.15 करोड़ रुपए में बिके 182 प्लेयर्स, मेगा ऑक्शन के बाद जानिए सभी 10 टीमों का हाल
Punjab Kings vs Rajasthan Royals
मोहाली में 5 अप्रैल को होने वाले पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच टिकट 1250 रुपये से शुरू होकर 12500 रुपये तक में मिल रहा है.
ये Jio यूजर्स फ्री में देख सकते हैं मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने के पहले ही, Jio ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने बताया कि Jio के ऐसे मौजूदा और नए ग्राहकों को 90 दिन के लिए मुफ्त JioHotStar सेवा की घोषणा की है, जो 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं या रिचार्ज करते हैं. अभी से 31 मार्च, 2025 के बीच 299 रुपये (1.5 जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले मौजूदा Jio सिम यूजर्स इस पेशकश का लाभ उठा पाएंगे.
इनके अलावा, वे लोग भी इस पेशकश का लाभ उठा पाएंगे, जो इस अवधि के दौरान 299 रुपये (1.5जीबी/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ नया जियो सिम लेते हैं.
01:30 PM IST