IPL 16: पांच बार 'गोल्डन डक' पर आउट हुए हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा के नाम भी है ये अनचाहा रिकॉर्ड
IPL 16 most ducks record: आईपीएल 16 को बस तीन दिन रह गए हैं. इस सीजन कई बल्लेबाज अपने नाम कई रिकॉर्ड्स करना चाहते हैं. हालांकि, कुछ बल्लेबाजों के नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हैं. इनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल हैं. जानिए क्या हैं ये रिकॉर्ड.
IPL 16 Most Ducks and Golden Duck Record: इंडियन प्रीमियर लीग 16 के आगाज को चंद दिन ही रह गए हैं. सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को फाइनल टच दे रही है. पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में जहां दिग्गज बल्लेबाज रन, चौंकों-छक्कों और गेंदबाज विकेट के नए रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है शून्य पर आउट होने का.
रोहित शर्मा के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. 222 पारियों में रोहित शर्मा 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा के बाद मंदीप सिंह 95 पारियों में 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इसके बाद स्पिनर हरभजन सिंह 90 इनिंग्स में 13 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. पीयूष चावला भी 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं. पार्थिव पटेल 137 इनिंग्स में 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं. अजिंक्य रहाणे भी 148 पारियों में 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
विराट कोहली के नाम सबसे अधिक गोल्डन डक
गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद में जब कोई बल्लेबाज शून्य पर आउट हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव लगातार तीन मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे.विराट कोहली भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड से अछूते नहीं है. विराट कोहली पांच बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. विराट कोहली सबसे पहले साल 2008 में मुबंई इंडियन्स के खिलाफ आशीष नेहरा की बॉल पर गोल्डन डक पर आउट हुए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी है. 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन पर ऑल आउट हो गई थी. ये आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम का न्यूनतम रिकॉर्ड है.
02:10 PM IST