India vs Bangladesh: वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे भारत-बांग्लादेश, बुधवार से शुरू होगा पहला मैच
India vs Bangladesh 1st Test Chattogram: बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार, 14 दिसंबर से चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs Bangladesh: वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे भारत-बांग्लादेश, बुधवार से शुरू होगा पहला मैच (BCCI)
India vs Bangladesh: वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे भारत-बांग्लादेश, बुधवार से शुरू होगा पहला मैच (BCCI)
India vs Bangladesh 1st Test Chattogram: बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार, 14 दिसंबर से चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की कमाल संभालेंगे. बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वे तीसरे वनडे में नहीं खेले थे. रोहित की चोट में सुधार न होने की वजह से वे बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे.
अपने आखिरी टेस्ट में 7 विकेट से हार गई थी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई, 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को अपने आखिरी 5 टेस्ट मैच में 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैचों में जीत मिली है. वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश ने अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में एक भी मैच नहीं जीता है. बांग्लादेश को आखिरी के 5 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ हो गया था.
टेस्ट सीरीज के लिए कैसा है दोनों टीनों का स्क्वॉड
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.
TRENDING NOW
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, इबादत हुसैन, खालिद अहमद, लिटन दास, महमूद हसन, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शंतो, नुरुल हसन, रेजौर रहमान राजा, शोरिफुल इस्लाम, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली और जाकिर हसन.
09:06 PM IST