India Vs Australia fourth test: ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी, टीम इंडिया में केवल एक बदलाव
India Vs Australia fourth test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज मौजूद थे.
India Vs Australia fourth test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की तरफ से प्लाइंग 11 में एक बदलाव किया गया है. मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. वहीं, तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. मैच में दोनों देश के प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव नहीं
टॉस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट कैप दी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप पहनाई. नियमित कप्तान टिम पेन की जगह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच की अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है. टॉस जीतने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, 'पिच अच्छी लग रही है. पिछले हफ्ते लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
पीएम मोदी, पीएम एंथनी को किया सम्मानित
टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते. हमें पता है कि क्या करना है. पहले तीन टेस्ट में जैसी पिच थी, वैसी इस मैदान में नहीं है. ये एक अच्छी पिच है, ऐसे में उम्मीद है कि बाकी पांच दिन भी ये ऐसे ही रहे. टॉस से पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम को सम्मानित किया. वहीं, बीसीसआई के सचिव जय शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान किया. पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने सोने की परत चढी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगाया.
Incredible moments
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese take a lap of honour at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad@narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS | @GCAMotera pic.twitter.com/OqvNFzG9MD
टीम इंडिया की प्लाइंग 11
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरॉन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन.
07:59 PM IST