T20I World Cup Final: IND vs SA फाइनल की कब और कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए हर डीटेल
IND vs SA T20I World Cup Final Match Live Streaming: टी20 विश्वकप का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
IND vs SA T20I World Cup Final Match Live Streaming: 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी का सूखा झेल रही टीम इंडिया शनिवार को टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से खेलेगी. दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. 1998 के बाद साउथ अफ्रीका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप उठाने के लिए मैदान पर उतरेगी. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 विश्व कप 2007 यानी टूर्नामेंट का ओपनिंग सीजन जीता था, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे. अब करीब-करीब 17 साल बाद बतौर कप्तान रोहित शर्मा के पास इसे जीतने का मौका है. जानिए कब और कहां पर देखें टी20 विश्वकप फाइनल मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग.
India Vs South Africa T20I World Cup Final Match, Where to watch the live broadcast: कब और कहां पर देखें फाइनल मैच का लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 विश्वकप फाइनल मैच का भारत में टेलीविजन पर लाइव टेलिकास्ट आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. टीवी पर आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कमेंट्री सुन सकते हैं. इसके अलावा आप दूरदर्शन के चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.
India Vs South Africa T20I World Cup Final Match free live streaming on Mobile App: ओटीटी पर कब और कहां पर देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
टी20 विश्वकप फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच ओटीटी पर आप फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं. यही नहीं, मूक बधिर के लिए साइन लैंग्वेज में भी कमेंट्री सुन सकते हैं.
India Vs South Africa T20I World Cup Final Match, Match Date, Timings and Venue: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू
TRENDING NOW
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्वकप फाइनल मैच शनिवार 29 जून 2024 को किंग्स्टन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा. मैच रात आठ बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान शाम 07.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने का भारत का इंतजार काफी लंबा है। पिछले 12 महीनों में अपने तीसरे आईसीसी फाइनल में पहुंची है. टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से चार में भारत और केवल दो बार दक्षिण अफ़्रीका को जीत मिली है.
Ind Vs SA T20I World Cup Final Match: India Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
Ind Vs SA T20I World Cup Final Match: South Africa Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
10:14 PM IST